भगवानपुर हाट: शिक्षकों के अनुपात में छात्राओं का नामांकन नहीं होना चिंता का विषय

0
Siwan Online News
  • नामांकिन छात्रा 120 व शिक्षक 14
  • प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज भगवानपुर का

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड मुख्यालय अवस्थित प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज में मात्र 120 छात्राएं नामांकित हैं जिन्हें पढ़ाने के लिए 14 शिक्षकों की तैनाती की गई है। शिक्षकों के अनुपात में कभी भी इस विद्यालय में छात्राओं का नामांकन नहीं होना कई प्रश्नों को जन्म देता है तथा यह चिंता का विषय है। स्थानीय लोगों के अनुसार इस विद्यालय को कुछ वर्षों पूर्व तक सिर्फ शिक्षकों के वेतन का केंद्र माना जाता था। अब जब सरकार सभी विद्यालयों में लक्ष्य के अनुरूप नामांकन के लिए आदेश जारी किया तब इस विद्यालय में बालिकाओं का नामांकन होना शुरू हुआ। आज भी बालिकाएं नामांकन लेने के बाद विद्यालय में पढ़ाई करने आने के बदले अन्यत्र कोचिंग में पढ़ाई करती हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहीं यह भी चर्चा है कि यह विद्यालय नहर के किनारे अवस्थित है जहां अभिभावक अपनी बच्चियों को सुरक्षा तथा कई अन्य मामलों के कारण भेजने से परहेज करते हैं। वैसे यह विद्यालय कई वर्षों से विवाद के घेरे में रहता आ रहा है। कभी छात्राओं को पोशाक राशि तो कभी नेपकिन राशि की हेराफेरी का आरोप अभिभावकों एवं छात्राओं द्वारा लगाया जाता रहा है। प्रशासनिक स्तर पर कई बार अधिकारियों ने इस विद्यालय के विवाद को सुलझाने का प्रयास किया, लेकिन आज भी स्थिति जस की तस है।प्रभारी प्रधानाध्यापक कृष्णा ठाकुर ने बताया कि अभिभावकों को नामांकन के सत्र में नामांकन के लिए प्रेरित किया जाता है, लेकिन लक्ष्य के अनुरूप नामांकन नहीं हो पाता है।

उन्होंने बताया कि एक किलोमीटर की दूरी पर दो- दो उच्च विद्यालय का होना तथा सभी पंचायतों में उत्क्रमित उच्च विद्यालय का हो जाना नामांकन लक्ष्य के अनुरूप नहीं हो पा रहा है। उन्होंने बताया कि कक्षा नौ में 200 बालिकाओं का नामांकन का लक्ष्य था। कक्षा 11 में नामांकन के लिए आन लाइन आवेदन करना है जो शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि कक्षा नौ में 40, कक्षा 10 में 20 तथा कक्षा 12 में साइंस में 36 तथा आर्ट में 24 नामांकित छात्राएं हैं।