सिवान: पदाधिकारियों ने की विद्यालयों की जांच, बड़हरिया में दो शिक्षक मिले अनुपस्थित

0

परवेज अख्तर/सिवान: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर जिले के विभिन्न प्रखंडों में शनिवार को पदाधिकारियों ने विद्यालयों की जांच की। इस दौरान विद्यालयों में छात्र व शिक्षकों की उपस्थिति, साफ-सफाई आदि का जायजा लिया गया तथा संबंधित प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिए गए। जानकारी के अनुसार विभागीय आदेश में बड़हरिया प्रखंड के रानीपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय मकतब बालक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रानीपुर चौधरी टोला और मध्य विद्यालय सदरपुर का निरीक्षण बीडीओ प्रणव कुमार गिरि ने किया। निरीक्षण में उत्क्रमित मध्य विद्यालय रानीपुर चौधरी टोला के दो शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए। उन्होंने बताया कि अनुपस्थित शिक्षकों से स्पष्टीकरण करते हुए उनके विरुद्ध वरीय अधिकारी को लिखा जाएगा। इस दौरान उन्होंने शिक्षक व छात्र-छात्राओं की उपस्थिति पंजी, साफ-सफाई, शौचालय, चापाकल आदि का जायजा लिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

साथ ही शिक्षकों को बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने तथा समय पर विद्यालय संचालन करने की सलाह दी। इस मौके पर प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार मंडल, विजय कुमार गुप्ता, गुड्डी देवी, शिक्षक हरेंद्र प्रसाद, राजीव कुमार निति, निहारिका, शकील अहमद, मुनीर आलम आदि उपस्थित थे। वहीं महाराजगंंज में बीडीओ आशुतोष कुमार समेत अन्य पदाधिकारियों ने विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया तथा प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों को आवश्यक परामर्श दिए। ज्ञात हो कि गर्मी की छुट्टी के बाद विद्यालय पूर्वाह्न नौ बजे खुल गया था और शिक्षक एवं बच्चे समय पर विद्यालय पहुंच चुके थे। हसनपुरा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में शनिवार के दिन विद्यालय का विधिवत जांच किया गया। यह जांच जिलाधिकारी के निर्देशानुसार प्रखंड व बीआरसी कार्यालय के पदाधिकारियों व कर्मियों द्वारा जांच किया गया। जहां विद्यालय के शिक्षक, मध्यान भोजन तथा बच्चों की उपस्थिति से संबंधित जांच कर प्रखंड को रिपोर्ट तलब किया गया। यह जांच के सेक्टर सुपरविजन बीडीओ, सीडीपीओ व एमओ को बनाया गया है।

वहीं इस जांच में शनिवार के दिन क्षेत्र के लगभग 30 से अधिक प्राथमिक, मध्य, उत्क्रमित मध्य तथा उच्च विद्यालयों की जांच किया गया। मौके पर कमर्चारी, बीईओ डॉ. राजकुमारी, ग्रामीण आवास सहायक, बीआरसी लेखापाल नीरज कुमार, एमडीएम प्रभारी शमशुद्दीन आजाद, पंचायत सचिव, पंचायत रोजगार सेवक व अन्य द्वारा जांच किया गया। यह जांच सप्ताह में दो बार हर विद्यालय को जांच की जानी है। ताकि विद्यालय की विधि व्यवस्था के साथ साथ पठन पाठन सुदृण हो सके।