परवेज अख्तर/सिवान: बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा आयोजित व्याख्याता पद (पालीटेक्निक महाविद्यालय) प्रतियोगिता परीक्षा में उपेंद्र कुमार गिरि ने पूरे बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। वे मूल रूप से सिवान के आंदर प्रखंड के सिउरी मठिया निवासी प्रभुनाथ गिरि के पुत्र हैं। वे पटना साइंस कालेज से स्नातक एवं आइआइटी भुनेश्वर से एमएससी की डिग्री हासिल किए हैं।
उन्होंने गेट, जेआरएफ नेट, जाम इत्यादि परीक्षाओं में अखिल भारतीय रैंकिंग में उच्च स्थान प्राप्त किया है। वर्तमान में ये राजेंद्र महाविद्यालय छपरा में भौतिकी विभाग में सहायक प्राध्यापक पद पर कार्यरत हैं। उपेंद्र गिरि ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, बड़े भाई और गुरुजनों को दिया है। सफलता पर भिटौली निवासी ललन सिंह, पूर्व प्रमुख किशोर गिरि, शत्रुघ्न गिरि, रामईश्वर गिरि, राधेश्याम दुबे आदि ने खुशी व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।