परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी प्रखंड के दर्जनों गांवों में विद्युत आपूर्ति करीब 24 घंटे से बाधित है। इस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस कारण लोगों घरों में विद्युत संबंधित कई कार्य प्रभावित हो रहे हैं। वहीं रात्रि में लोगों को अंधेरे में रहना मजबूरी हो गई है। उपभोक्ताओं का कहना है कि विद्युत विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मियों को फोन करने के बावजूद कोई जवाब नहीं दिया जाता है।
ग्रामीणों का कहना हे कि शनिवार की रात आई तेज व वर्षा के दौरान विद्युत गुल हुई है। विद्युत आपूर्ति बाधित हुए 24 घंटे हो गए, लेकिन विभाग द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। रविवार की शाम फोन पर जेई ने बताया कि रघुनाथपुर में हाईटेंशन के तार पर पेड़ की डाल टूटकर गिर गई है इस कारण विद्युत आपूर्ति बाधित है। वहां ठीक होते ही विद्युत आपूर्ति बहाल हो गई।