परवेज अख्तर/सिवान: शहर के महादेवा रोड स्थित एक मैरेज हाल में रविवार को उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के सीएसपी संचालकों व बैंक मित्रों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता इंटक के प्रदेश महामंत्री नंदन मंडल ने की। इस दौरान कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान बैंक मित्रों ने प्रबंधन पर शोषण करने का आरोप लगाते हुए कहा कि करीब चार माह से वेतन नहीं दिया जा रहा है। कहा कि केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं यथा अटल पेंशन योजना, सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना समेत ऋण वसूली करने समेत बैंक अन्य कार्यों के लिए प्रबंधन द्वारा जबरदस्ती दबाव बनाया जा रहा है।
अगर बैंक प्रबंधन द्वारा समय से वेतन भुगतान समेत अन्य समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो बैंक मित्र क्षेत्रीय कार्यालय का घेराव करने के लिए बाध्य होंगे। बैठक में गुड्डू कुमार, धर्मेंद्र कुमार, रत्नेश सिंह, चंदन पाठक, मो. महबूब, ललित नारायण सिंह, मारकंडेय नाथ तिवारी, महेश शर्मा, रंजन कुमार, बजरंगबली नाथ तिवारी, संजय पांडेय, सुधाकर चतुर्वेदी, विभा सिंह, प्रियंका सिंह,अंतिमा सिंह, नीरज कुमार, गुड्डू कुमार, और सुखराज राम समेत सैकड़ों बैंक मित्र उपस्थित थे।