✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
कृषि विभाग में किसान सलाहकार के रिक्त 45 सीटों के लिए जिला परिषद सभागार में सोमवार को अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हुई। जिला कृषि पदाधिकारी जयराम पाल की उपस्थिति में दो टीम द्वारा अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की गई। इस दौरान अभ्यर्थियों से संबंधित शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की गहनतापूर्वक जांच की गई। पहली टीम में सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण आलाेक कुमार व दूसरी टीम में आत्मा के उप परियोजना निदेशक कालीकांत चौधरी अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग कर रहे थे। जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि पहले दिन सोमवार को 27 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की गई।
मंगलवार को शेष बचे अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की जाएगी।डीएओ ने बताया कि किसान सलाहकारों के रिक्त 45 सीटों पर चयन को लेकर 2014 में ही प्रक्रिया शुरू हुई थी, लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से इसे बीच में ही स्थगित कर दिया गया था। हालांकि चयन प्रक्रिया स्थगित होने के पूर्व मेघा सूची के निर्धारण सहित अन्य प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया था। मौके पर सहायक निदेशक पौधा संरक्षण सुशील कुमार सिंह, सहायक निदेशक प्रक्षेत्र आलेश शर्मा, सहायक निदेशक उद्यान अभिजीत कुमार, महाराजगंज अनुमंडल कृषि पदाधिकारी मुस्तफा अंसारी सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।