स्नातक पार्ट वन की परीक्षा में कदाचार करते दो परीक्षार्थी निष्कासित

0
jp university exam

परवेज अख्तर/सिवान : जयप्रकाश विश्वविद्यालय से संबद्ध एवं अंगीभूत महाविद्यालयों के छात्रों की पीजी सेकेंड सेमेस्टर एवं फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा शुक्रवार को आयोजित हुई। परीक्षा के पांचवें दिन फर्स्ट सीटिंग में पीजी सेकेंड सेमेस्टर के अंतर्गत ग्रुप बी के भौतिकी विज्ञान, जुलोजी, बॉटनी, मैथेमेटिक्स, दर्शनशास्त्र एवं संस्कृत विषय के छठवें पेपर एवं सेकेंड सीटिंग में पीजी फोर्थ सेमेस्टर अंतर्गत ग्रुप बी के मैथेमेटिक्स, केमिस्ट्री, भौतिकी विज्ञान, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, दर्शनशास्त्र एवं गृहविज्ञान के चौदहवें पेपर की परीक्षा संपन्न हुई। परीक्षा दो पालियों में आयोजित हुई। जांच टीम के सदस्य अशोक मिश्रा व पूजा गुप्ता ने संयुक्त रूप से डीएवी कॉलेज परीक्षा केंद्र से दूसरी पाली की परीक्षा में कदाचार के आरोप में दो परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्कासित कर दिया। विदित हो कि सोमवार से ही शहर के राजा सिंह कॉलेज में पीजी सेकेंड सेमेस्टर व फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित की जा रही है। जिसमें डीएवी पीजी कॉलेज, इस्लामिया कॉलेज एवं नारायण कॉलेज गोरेयाकोठी तथा गोपालगंज के गोपेश्वर कॉलेज, कमला राय कॉलेज एवं महेंद्र महिला कॉलेज की परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक डॉ. उदयशंकर पांडेय ने बताया कि प्रथम पाली में आयोजित पीजी सेकेंड सेमेस्टर में कुल 100 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, जिसमें 95 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। वहीं दूसरी पाली में कुल 160 परीक्षार्थियों में 156 परीक्षार्थी शामिल हुए। दूसरी ओर शहर के डीएवी कॉलेज एवं जेडए इस्लामिया कॉलज में स्नातक पार्ट वन के सब्सिडियरी/जेनरल की परीक्षा आयोजित हुई, जिसमें प्रथम पाली में प्रिंसिपल्स ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट व दर्शनशास्त्र विषय की परीक्षा हुई। वहीं दूसरी पाली में रसायन विज्ञान की परीक्षा हुई। केंद्राधीक्षक ब्रजकिशोर प्रसाद एवं एस. अफाकुल्ला ने संयुक्त रूप से बताया कि डीएवी कॉलेज केंद्र पर प्रथम पाली में 130 परीक्षार्थियों में 123 एवं दूसरी पाली में 565 में 505 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि जेडए इस्लामिया कॉलेज केंद्र पर प्रथम पाली में 176 में 153 तथा दूसरी पाली में 124 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा को शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त कराने के लिए जांच टीम गठित की गई थी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali