✍️परवेज़ अख्तर/सिवान: जिले में कई दिनों से रुक-रुककर हो रही वर्षा ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दिलाई है वहीं जगह जल जमाव तथा कीचड़ होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार की संध्या हुई झमाझम बारिश के बाद जिले के अधिकतम तापमान में भी गिरावट आई। वर्षा से किसानों के चेहरे पर काफी खुशी देखने को मिल रही है। वे हल, बैल, कुदाल व ट्रैक्टर के साथ कृषि कार्य में जुट गए हैं।
विज्ञापन
वहीं वर्षा से मोहल्ले की नालियां भर कर सड़कों पर बहने लगी है। इस कारण लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार शहर के महादेवा, फतेहपुर, मखदुम सराय, श्रीनगर, मोहद्दीपुर, स्टेशन रोड, मौलेश्वरी चौक, शांति वट वृक्ष, सब्जी मंडी, तेलहट्टा, स्टेशन रोड स्थित जगहों पर जल जमाव तथा कीचड़ होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।