✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया एवं हुसैनगंज में मंगलवार को हुई अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक किशोरी की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया तथा घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। मृतका की पहचान यूपी के तमकुही थाना के पंडितपुर निवासी इंतेजार अली की पुत्री शहाना खातून के रूप में हुई जबकि घायलों में इंतेजार अली तथा मृतका शहाना के मामा मंटू अली तथा आंदर थाना के जमालपुर निवासी अब्दुल हमीद के रूप में हुई वहीं एक घायल की पहचान मंगलवार की देर शाम तक नहीं हो सकी थी।बताया जाता है कि तमकुही थाना के पंडितपुर निवासी इंतेजार अली अपनी पुत्री शहाना खातून एवं साला मंटू अली के साथ बड़हरिया थाना के नरहरपुर किसी काम से आए थे।
वे सभी मंगलवार की सुबह अपनी बाइक से घर लौट रहे थे तभी बड़हरिया-मीरगंज मुख्य मार्ग पर त्रिलोकाहता दुधईबारी मोड़ के समीप सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में धक्का मार दिया इससे बाइक सवार शहाना खातून की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके पिता इंतेजार अली व मामा मंटू अली घायल हो गए। वहीं घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर भागने में सफल रहा। ग्रामीणों ने घटना की सूचना थाना को दी। सूचना के करीब दो घंटे बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची इससे ग्रामीणों में रोष देखा गया है। बाद में एएसआइ शशिभूषण कुमार लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया तथा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया तथा दोनों घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से बड़हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां दोनों की स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सक द्वारा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
वहीं हुसैनगंज थाना क्षेत्र के आंदर-सिवान मुख्य मार्ग पर हथौड़ा मस्जिद के समीप बाइक सवार युवक ने अनियंत्रित होकर मोपेड सवार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना के बाद बाइक सवार युवक तथा मोपेड सवार व्यक्ति दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मोपेड सवार घायल की पहचान आंदर थाना के जमालपुर निवासी अब्दुल हमीद के रूप में हुई जबकि बाइक सवार युवक के बेहोशी की हालत में होने के कारण उसकी पहचान नहीं हो पाई है। सीओ सुनील कुमार ने दोनों घायलों को अपनी गाड़ी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सक ने घायल युवक की स्थिति गंभीर होने के कारण सदर अस्पताल रेफर कर दिया।