सुवर्णप्राशन से बच्चों का इम्यून सिस्टम होगा मजबूत

0
ayurveda

परवेज अख्तर/सीवान:- शहर के महादेवा स्थित मालवीय नगर में बालआयुष कार्यक्रम आयोजित की गई।कार्यक्रम के संबोधन में डॉ केडी रंजन ने कहा कि सुवर्णप्राशन इम्यून सिस्टम बच्चों में होनेवाली बीमारी इंसेफेलाइटिस से बचाव के लिए डॉक्टर आयुर्वेद का सहारा ले रहे हैं। पुष्य नक्षत्र में सुवर्णप्राशन करने से बच्चों में होनेवाली भयानक बीमारियों से बचाव की जा सकती है।उन्होंने कहा कि बच्चों में होने वाली खांसी सर्दी बुखार को सुवर्णप्राशन क्रिया से बचाया जा सकता है। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के आसपास के इलाकों में इंसेफेलाइटिस बीमारी से सैकड़ों बच्चों की जान चली गई थी। जिसके बाद आयुर्वेद के क्षेत्र में किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में आयुर्वेद के डॉक्टरों ने गहन छानबीन कर सुवर्णप्राशन विधि से इंसेफेलाइटिस जैसे जानलेवा बीमारी पर काबू पाया गया। बच्चों में इंसेफेलाइटिस का संक्रमण अवधि अगस्त से नवंबर माह में होने की संभावना बनी रहती है। आगामी नवंबर माह से छह साल से चौदह साल के बच्चों का इलाज स्वर्ण प्राशन विधि से किया जाएगा इससे बच्चों में प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होगी आयुर्वेद के संगीता ओं में आचार्य कश्यप ने इसका जिक्र प्राचीन काल में किया है बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए मानसिक तौर से मजबूत करने के लिए इसका प्रयोग सार्थक साबित होता है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali