✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा से संबद्ध व अंगीभूत कालेजों में अध्ययनरत स्नातक पार्ट टू सत्र 2020-23 के छात्र-छात्राओं की परीक्षा तीसरे दिन गुरुवार को तीन केंद्रों पर जारी रही। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई। परीक्षा के दौरान जेडए इस्लामिया पीजी कालेज केंद्र से तीन परीक्षार्थियों को नकल करते पकड़ा गया और परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों पालियों की परीक्षा में कुल 2 हजार 214 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था। इसमें 2 हजार 145 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए, जबकि 69 अनुपस्थित रहे। डीएवी पीजी कालेज के प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक केपी गोस्वामी ने बताया कि पहली पाली में एकाउंटेंसी, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, मनोविज्ञान व गणित विषय की परीक्षा ली गई। वहीं दूसरी पाली में इतिहास, हिंदी व उर्दू विषय की परीक्षा हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डीएवी पीजी कालेज केंद्र में प्रथम पाली में आवंटित कुल 383 में से 370 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। जबकि 13 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली में 426 में 410 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए और 16 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जेडए इस्लामिया पीजी कालेज में प्रथम पाली में 427 में से 414 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं 13 अनुपस्थित रहे। जबकि दूसरी पाली में 489 की जगह 475 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। वहीं 14 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। राजा सिंह महाविद्यालय में प्रथम पाली में 236 में से 232 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए। वहीं चार परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जबकि द्वितीय पाली में 301 में से 287 परीक्षार्थियों ने निर्धारित विषयों की परीक्षा दी। जबकि नौ परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।