एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी, दो बाइक,एक पिस्टल,चार कारतूस, दो मोबाइल,मास्टर चाबी,रिंच, नंबर प्लेट बरामद
✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
महाराजगंज अनुमंडल के बसंतपुर थाना क्षेत्र के मुड़ा एनएच 227 ए स्थित पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार की देर शाम एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी के साथ किसी बड़े घटना को अंंजाम देने के लिए खड़े तीन बदमाशों को पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी,दो बाइक,एक पिस्टल,चार कारतूस,दो मोबाइल,मास्टर चाबी,रिंच,नंबर प्लेट बरामद की है।यह जानकारी एसडीपीओ पोलस्त कुमार ने महाराजगंज स्थित अपने कार्यालय में शुक्रवार को प्रेस वार्ता के दौरान दी।उन्होंने कहा कि पता चला कि मुड़ा पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार की शाम एनएच 227 ए पर कुछ बदमाश स्विफ्ट डिजायर कार से किसी बड़े घटना को अंजाम देने के लिए खड़े हैं। तभी बसंतपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के साथ वहां छापेमारी की गई जहां तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार कर लिया गया,वहीं अन्य बदमाश भागने में सफल रहे।
गिरफ्तार बदमाशों में बसंतपुर थाना क्षेत्र के मुड़ा निवासी आलोक कुमार सिंह उर्फ प्रिंस सिंह,राजकिशोर सिंह, सारण के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के अजायमगढ़ निवासी राजेश कुमार शामिल हैं। गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी,दो बाइक,एक पिस्टल,चार कारतुस, दो मोबाइल,मास्टर चाबी,नंबर प्लेट बरामद किए गए हैं। एसडीपीओ ने बताया कि जो बदमाश भागे हैं उनकी गिरफ्तारी को ले छापेमारी की जा रही है। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश आलोक कुमार सिंह उर्फ प्रिंस सिंह पर बसंतपुर थाना कांड संख्या 173/13, भगवानपुर हाट थाना कांड संख्या 201/14, महाराजगंज थाना कांड संख्या 16/19 तथा सिवान नगर थाना कांड संख्या 232/16 दर्ज है।गिरफ्तार बदमाशों को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया।