✍️परवेज अख्तर/सिवान: बिहार राज्य गन्ना उत्पादक संघ के तीसरा बिहार राज्य सम्मेलन का आयोजन रविवार को मोतिहारी में किया गया। इसमें बिहार के सभी जिले का प्रतिनिधि शामिल हुए। इसमें सिवान जिला का प्रतिनिधित्व महाराजगंज निवासी अधिवक्ता रवींद्र सिंह ने किया। रवींद्र सिंह ने सम्मेलन में 24 सूत्रीय किसान मांगपत्र पर बहस की। इसमें एमएसपी की कानूनी गारंटी, संपूर्ण कर्जमुक्ति, खाद्य सुरक्षा की गारंटी, किसानों और खेत मजदूरों के लिए किसान पेंशन, फसल नुकसान की भरपाई के लिए सार्वभौमिक, व्यापक और प्रभावी फसल बीमा पर प्रकाश डाला।
किसान नेता रवींद्र ने कहा कि बिहार में एपीएमसी मंडी की पुनः बहाली, बंद पड़े सभी चीनी मिलों को पुनः चालू करना, बटाईदार किसानों के लिए सरकारी योजनाओं का लाभ, वन (संरक्षण) संशोधन विधेयक 2023 की वापसी, दुग्ध उत्पादकों को 10 रुपये प्रति लीटर सरकारी अनुदान, बाढ़, सुखाड़ और जल-जमाव की समस्या का स्थायी समाधान, अधूरे और जर्जर सिंचाई परियोजनाओं का शीघ्रातिशीघ्र जीर्णोद्धार किसान हित में होने की बात कही। आधुनिकीकरण, जबरन कृषि योग्य भूमि के अधिग्रहण पर रोक, मनरेगा मजदूरों को 200 दिन काम और 600 रुपये दैनिक मजदूरी की गारंटी, समेत किसानों, खेत मजदूरों, श्रमिकों और आम नागरिकों के मुद्दे को उठाया।