मैरवा में ट्रेन ठहराव के लिए जन संघर्ष समिति की बैठक

0

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
मैरवा रेलवे स्टेशन पर कई एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित कराने के लिए आंदोलन की रुपरेखा तय करने को लेकर संघर्ष समिति की रविवार को बैठक हुई। मैरवा रेलवे स्टेशन पर अवध असम एक्सप्रेस और लखनऊ बरौनी एक्सप्रेस का ठहराव पहले होता था, लेकिन कोरोना संक्रमण के दौर में इस ठहराव को मैरवा में निरस्त कर दिया गया था। पुनः ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित करने, पाटलिपुत्र एक्सप्रेस व मथुरा एक्सप्रेस का ठहराव करने की मांग लंबे समय से की जा रही है। इसको लेकर एक बार फिर आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

निर्णय हुआ की सांसद और स्थानीय विधायक को मांग पत्र सौंपने सौंपा जाएगा। फोन पर संपर्क करने पर सांसद ने संसद सत्र में रेल मंत्री के समक्ष मांगों को रखने का आश्वासन दिया। विधायक ने भी अपने स्तर से प्रयास करने को कहा। साथ ही साथ मैरवा को अनुमंडल बनाने के मुद्दे पर भी विचार विमर्श हुआ। बैठक में प्रभु वर्णवाल गणेश प्रसाद धीरेंद्र पांडेय मुरली पटेल प्रभु प्रसाद भागवत प्रसाद ओम प्रकाश जायसवाल समेत कई लोग शामिल हुए।