सिवान: बैठक में चिकित्सा सेवा के 50 वर्ष पूरा होने पर स्वर्ण जयंती मनाने का निर्णय

0

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के कचहरी रोड स्थित अधिवक्ता सुभाष्कर पांडेय की अध्यक्षता में उनके आवास पर रविवार की शाम बुद्धिजीवियों की बैठक हुई। बैठक में बताया गया कि होमियोपैथी चिकित्सक डा. यतींद्रनाथ सिन्हा हेनिमेनियन क्लीनिक कचहरी रोड के माध्यम से आम आवाम की सेवा करते आ रहे हैं। वे अपनी चिकित्सा सेवा पांच अगस्त 2023 को 50 वर्ष पूर्ण कर रहे हैं। इस उपलक्ष्य में शहर के टाउन हाल में पांच अगस्त को स्वर्ण जयंती समारोह मनाने का निर्णय लिया गया। वहीं समारोह को सफल बनाने के लिए समिति का गठन किया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसके संयोजक डा. अनिल कुमार श्रीवास्तव को बनाया गया। कार्यक्रम में बिहार से विभिन्न क्षेत्रों के विद्वानों एवं प्रमुख लोगों को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया। साथ ही इस अवसर पर डा. यतींद्रनाथ सिन्हा द्वारा किए गए कार्यों एवं उपलब्धियों पर एक फोल्डर प्रकाशित करने का भी विचार किया गया। इस मौके पर डा. सिन्हा के सेवा काल की भी सराहना की गई। बैठक को वरिष्ठ उस्ताद शायर कमर सीवानी, उमाशंकर प्रसाद, वीरेंद्र कुमार पांडेय, डा. प्रवीण कुमार सिंह, डा. अविनाश चंद्र, रामबाबू प्रसाद, रंगकर्मी अनिल कुमार श्रीवास्तव, राकेश कुमार सिंह आदि ने संबोधित किया। इस मौके पर काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।