ग्राम कचहरी को सुदृढ़ बनाने को ले बीपीआरो ने की बैठक

0
baithak

परवेज अख्तर/सीवान : सरकार के निर्देश पर प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन में शनिवार को बीपीआरओ अवनीश कुमार की अध्यक्षता में ग्राम कचहरी सरपंच, न्याय मित्रों एवं ग्राम सचिवों की बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए बीपीआरओ ने कहा कि सभी ग्राम कचहरी को सुदृढ़ बनाने का सरकार निर्णय लिया है। उन्होंने सरपंचों, न्याय मित्रों एवं सचिवों को समय से ग्राम कचहरी का संचालन करने एवं सुगमता पूर्वक सस्ता न्याय उपलब्ध कराने की अपील की। बैठक में बलहा एराजी पंचायत के न्याय मित्र अधिवक्ता सुरेंद्र सिंह ने बैठक में कहा कि भारतीय दंड संहिताके 40 धाराओं का मामला ग्राम कचहरी के अधीन होता है, लेकिन एक भी मुकदमा ग्राम कचहरी में नहीं आ रहा, जिससे ग्राम कचहरी का महत्व कम होता जा रहा है। बैठक में ग्राम कचहरी कार्यालय भवन की बातें उठाई गईं तथा नोटिस तामिला करने के लिए ग्राम कचहरी में चौकीदारों की तैनाती पर भी चर्चा की गई। बैठक में प्रति ग्राम कचहरी डेढ़ लाख रुपये उपस्कर हेतु आवंटित होने के बाद दूसरी क़िस्त भुगतान पर चर्चा की गई। बैठक में सरपंच संजू देवी, करुणा कांत सिंह, लालबाबू प्रसाद, संजय यादव, रागनी देवी, सुनीता देवी, न्याय मित्र सुरेंद्र सिंह, जयप्रकाश सिंह, चंद्र भूषण मिश्र, रवींद्र प्रसाद सिंह, अजय कुमार सिंह, ग्राम कचहरी सचिव दिलीप कुमार, रिंकू कुमारी,नंदिता कुमारी, प्रभात रंजन, नीतू कुमारी आदि उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali