✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जामो थाना क्षेत्र के रामपुर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय (उर्दू) में सोमवार को कक्षा सात के दो बच्चों के विवाद में एक छात्र पंकज कुमार की मौत हो गई थी। इस मामले में मृतक के पिता गुड्डू सिंह ने थाना में आवेदन देकर जोगापुर निवासी सह विद्यालय के शिक्षक मो. खलील अहमद के विरुद्ध प्राथमिकी कराई है। उसने अपने फर्द बयान में कहा है कि सोमवार को पूर्वाह्न करीब 11:30 गांव के ही एक छात्र ने हमें फोन कर सूचना दी कि आपका लड़का विद्यालय में बेहोश पड़ा है। जब मैं विद्यालय पहुंचा तो देखा कि कुछ बच्चे पंकज कुमार के आंख में पानी का छींटा मार रहे थे। उन बच्चों से हमने घटना की जानकारी ली। पूछने पर विद्यालय के शिक्षक कुछ नहीं बताए। बच्चों ने बताया कि पंकज कुमार और गोलू अली आपस में मारपीट किए, तब तक सूचना पाकर उसी विद्यालय के शिक्षक खलील अहमद पंकज कुमार को जमकर धुनाई कर दी, जिससे पंकज बेहोश होकर गिर गया।
उसके बाद बेहोशी की हालत में पंकज को मैं इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल लेकर गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इन सारी बातों को देखते हुए मुझे पूर्ण विश्वास है कि मेरे पुत्र की मृत्यु सहायक शिक्षक खलील अहमद के मारने से ही हुई है।स्वजन दोषी शिक्षक को गिरफ्तार करने तथा इसमें कार्यरत सभी शिक्षकों को बर्खास्त करने की मांग कर रहे थे।उनका कहना है कि उक्त कार्रवाई होने पर विद्यालय का संचालन होगा। इस घटना के बाद मंगलवार को भी विद्यालय बंद रहा तथा सन्नाटा पसरा हुआ था।वहीं प्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र साह एवं अन्य ग्रामीणों ने प्रशासन से दोषी शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग तथा मृतक के स्वजन को 20 लाख रुपये मुआवजा दिलाने की मांग की। पुलिस ने गिरफ्तार शिक्षक को जेल भेज दिया।