परवेज अख्तर/सिवान: दारौंदा एक जनवरी 2024 को 18 आयु पूरी करने वाले युवा भी मतदाता बन सकेंगे। भारत सरकार के निर्देशानुसार राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी कर दिया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड स्तर पर 13 जुलाई को दारौंदा प्रखंड कार्यालय सभागार में बीएलओ को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण दो पालियों में होगा।
प्रथम पाली दोपहर एक बजे से होगा। इसमें पिनर्थु खुर्द, करसौत, पकवलिया, रामसापुर, हड़सर, सिरसांंव, कौथुआसारंगपुर, रुकुंदीपुर एवं बालबंगरा पंचायत के बीएलओ शामिल होंगे जबकि दूसरी पाली का प्रशिक्षण तीन बजे से पांच बजे तक होगा। इसमें रामगढ़ा, रसूलपुर, मड़सरा, कोड़ारी कला, शेरही, बगौरा, जलालपुर, पांडेयपुर में के बीएलओ शामिल होंगे। प्रशिक्षण पंचायत सचिव श्रीराम यादव, जितेंद्र प्रसाद एवं आइटी सहायक अरशद जावेद द्वारा दिया जाएगा।