परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड के तेतहली पंचायत के हरपुर गांव में जल जीवन हरियाली के तहत बुधवार को डीडीसी भूपेंद्र नारायण यादव और बीडीओ प्रणव कुमार गिरि ने पौधारोपण किया तथा लोगों को पर्यावरण को हरा भरा बनाने का संंकल्प दिलाया। डीडीसी ने कहा कि पेड़ और जल दोनों जीवन के आधार है। दोनों सुरक्षित रहेंगे तभी हम ठीक रहा सकते हैं। इसके तहत प्रत्येक पंचायतों में पौधारोपण का कार्य जोर शोर पर चल रहा है। जल जीवन हरियाली के तहत प्रत्येक पंचायत में पौधारोपण करना है। बीडीओ ने कहा कि पृथ्वी पर स्वच्छ जल की कमी हो गई है और तापमान में लगातार वृद्धि हो रहा है जो आने वाले समय के लिए भारी चिंता का विषय है।
इसलिए हर मानव को चाहिए कम से कम एक पेड़ जरूर लगाएं ताकि पर्यावरण सुरक्षित रह सके। डीडीसी ने पौधारोपण करने के बाद तेतहली पंचायत में आवास योजना की जांच की और प्रखंड कार्यालय पहुंच पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में जहां आवास निर्माण अधूरा है, उसको जल्द पूरा करने का संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया। इस मौके पर जेई विनोद हाजरा, कनीय अभियंता सुरेंद्र महतो, डीपीओ मनरेगा दिलीप कुमार, पीआरएस आवास पर्यवेक्षक दिग्विजय कुमार आदि कर्मी उपस्थित थे।