सिवान: फीडर निर्माण को सुबह पांच से आठ बजे तक आपूर्ति रहेगी बाधित

0

परवेज अख्तर/सिवान: सदर अस्पताल को अब जल्द ही निर्बाध बिजली सप्लाई मिलने लगेगी। इसके लिए बिजली कंपनी डेडिकेटेड फीडर का निर्माण शुरू कर दी है। इसको शहर के 33/11 केभी न्यू पावर सब स्टेशन से इसे जोड़ा जाएगा। शहरी सहायक विद्युत अभियंता अभय मौर्य ने बताया कि यह फीडर विशेष रूप से सदर अस्पताल के लिए तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस डेडिकेटेड फीडर के लिए केबलिंग का कार्य 13 जुलाई से शुरू होगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

केबलिंग कार्य को 30 जुलाई तक समाप्त कर लेना है। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए प्रतिदिन सुबह पांच बजे से आठ बजे तक बिजली बंद रहेगी। बिजली कटौती के दौरान वैकल्पिक व्यवस्था कर लेने की अपील की है। बता दें कि सदर अस्पताल में इलाज कराने के लिए पहुंच रहे मरीजों को बेहतर सुविधा देने के लिए स्वास्थ्य विभाग निरंतर प्रयासरत है। अस्पताल को निर्बाध रूप से बिजली मिले इसलिए स्पेशल फीडर से अब बिजली की सप्लाई होगी। वहीं अस्पताल में कई नई मशीनों को भी लगाया गया है।