परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी प्रखंड के कई गांवों में खुलेआम जुआ खेला जा रहा है, इसमें यूपी के सटे कई थाना क्षेत्र के शरारती तत्व शामिल होते हैं। इस धंधा को खत्म करने के लिए स्थानीय युवाओं व महिलाओं ने कई बार विरोध किया व इसके खिलाफ अभियान भी चलाया, लेकिन स्थानीय पुलिस की उदासीनता के कारण इस पर कोई सफलता नहीं मिली। ग्रामीणों का कहना है कि जुआ खेलने के लिए यूपी के बनकटा, लार, सलेमपुर, बलिया, चूड़ियां, भाटपार, भागलपुर सहित कई जगहों से जुआड़ी आते हैं और जुआ खेला जाता है।
इतना ही नहीं वहां शराब सहित सभी मादक पदार्थों की बिक्री होती है। ग्रामीणों ने पुलिस पर उक्त लोगों से मिलीभगत का आरोप लगाया। ग्रामीणों का कहना है कि बिना पुलिस की मिलीभगत यह संभव नहीं है। यदि पुलिस सक्रिय रहती तो यहां जुए का खेल तथा शराब व मादक पदार्थों की बिक्री नहीं होती। ग्रामीणों की माने थाना से महज कुछ दूरी पर ही प्रतिबंधित मादक पदार्थों की बिक्री होती है। इस संबंध में थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया कि ऐसी गतिविधियों की सूचना मिल रही है। पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा।