परवेज अख्तर/सिवान: समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय में गुरुवार को पुलिस अधीक्षक श्री शैलेश कुमार सिन्हा ने जिले के पुलिस पदाधिकारियों संग बैठक की।जहां उन्होंने पदाधिकारियों को डीजीपी आरएस भट्टी से मिले निर्देशों को बताया और इसपर काम करने का निर्देश दिया। लूट और चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने का आदेश देते हुए कहा कि अगर किसी भी क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं निरंतर होती हैं तो संबंधित थानेदारों पर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में कई अपराधी जमानत पर छूटे हैं। उनकी गतिविधियों पर नजर रखना आवश्यक है। कई बार ऐसा होता है कि जेल से छूटने के बाद अपराधी फिर से अपराध की योजना बनाने लगते हैं, इसलिए ऐसे अपराधियों की हर गतिविधि पर नजर रखना आवश्यक है।एसपी श्री सिन्हा ने कहा कि थाना क्षेत्रों में पुलिस गश्त, रोको टोको अभियान तथा शराब के विरुद्ध लगातार अभियान प्रभावी रूप से जारी रहना चाहिए।
प्राथमिकता के आधार पर सभी लंबित वारंट,इश्तेहार, कुर्की जब्ती का निष्पादन करेंगे व न्यायालय के निर्देश का अनुपालन करेंगे।सभी वांछित फरार अपराधियों की गिरफ्तारी करेंगे।बैठक में महाराजगंज एसडीपीओ पोलस्त कुमार,जीबी नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार,गोरेयाकोठी थानाध्यक्ष सूरज प्रसाद, बसंतपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार,भगवानपुर हाट थानाध्यक्ष संजीव कुमार,महाराजगंज थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह,महाराजगंज सर्किल इंस्पेक्टर बालेश्वर यादव,मुफस्सिल प्रभात के इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित,नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुदर्शन राम,पचरूखी थानाध्यक्ष रामबालक यादव, सराय ओपी प्रभारी उपेंद्र सिंह, महादेवा ओपी प्रभारी कुंदन पांडेय,बड़हरिया थानाध्यक्ष पंकज कुमार पासवान, रघुनाथपुर थानाध्यक्ष तनवीर आलम,एमएचनगर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर,हुसैनगंज थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव,सहित अन्य थानों के थानाध्यक्ष उपस्थित थे।