अनियमितताओं को देख कर थानाध्यक्ष को लगाई फटकार
भारी मात्रा में बरामद शराब को विनष्ट करने का दिया निर्देश
सीवान। सिवान स्टेशन पर रेल एसपी बीएन झा ने जीआरपी थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान व्यापक अनियमितता को लेकर एसपी ने जीआरपी थानाध्यक्ष को फटकार लगाई एसपी के निरीक्षण के दौरान स्टेशन परिसर की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी। स्टेशन परिसर पुलिस छावनी तब्दील हो गया था। एसपी के कड़े तेवर को देख जीआरपी के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। एसपी ने थाने की स्टेशन डायरी सिरिस्ता में रखें फाइलों के रखरखाव, लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन करने, बेलगाम अपराधियों और अपराधिक घटनाओं में इजाफा को लेकर नाराजगी जताई इस दौरान एसपी रेल मार्ग के रास्ते हो रहे अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाये। साथ ही अपराध के बदलते ट्रैक पर नजर रखते हुए यात्री सुविधाओं का ख्याल रखने का निर्देश दिया। इस दौरान एसपी ने पूरे स्टेशन परिसर का जायजा लिया सर्कुलेटिंग एरिया रेलवे कॉलोनी बुकिंग काउंटर जनरल टिकट काउंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान गड़बड़ी को देख उसमें सुधार करने का निर्देश दिया जीआरपी थाने में भारी मात्रा में बरामद की गई शराब का शीघ्र विनष्टीकरण कराने का निर्देश दिया। मौके पर जीआरपी थानाध्यक्ष नंदकिशोर सिंह जुबेर अहमद अजय दुबे अखिलेश यादव आदि थे।