सिवान: जनता दरबार में 110 शिकायतों का हुआ निवारण

0

परवेज अख्तर/सिवान: शुक्रवार को जिला सभागार में डीएम मुकुल कुमार गुप्ता द्वारा आयोजित जनता दरबार में 110 से ज्यादा शिकायत प्राप्त हुए, जिसे संबंधित विभागों को त्वरित निवारण हेतु भेजा गया है। वहीं कुछ मामलों का दूरभाष से वार्ता कर निष्पादन किया गया। इस दौरान राजस्व, बिजली , विकास विभाग, सामाजिक सुरक्षा, आदि से संबंधित समस्या का समाधान किया गया। वहीं जनता दरबार में पहुंची एक आवेदिका मंजू देवी ने अपने पति द्वारा मारपीट, गाली – गलौज तथा बच्चों का खर्च नहीं देने के संबंध में शिकायत की गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसके अलावा पचरूखी निवासी आरज़ू परवीन द्वारा मुख्यमंत्री महिला उद्धमी योजना से बने हुए शेड में बिजली के कनेक्शन लगाने,बड़हरिया निवासी रतन कुमार सिंह द्वारा धारा 145 दप्रस एवं ग्राम कचहरी के फैसले के आलोक में विवाद को समाप्त करने की गुहार लगाई, जिनका संबंधित पदाधिकारियों को जल्द से जल्द निपटारा करने का आदेश दिया गया। जनता दरबार में अपर समाहर्ता जावेद अहसन, उप विकास आयुक्त भूपेंद्र प्रसाद ,विशेष कार्य पदाधिकारी आयुष अनंत और वन स्टाप सेंटर केंद्र अधीक्षक श्वेता कुमारी मौजूद थे।