परवेज अख्तर/सिवान: जिले में सावन की दूसरी सोमवारी को लेकर भी तैयारी पूरी कर ली गई है। दूसरी सोमवार पर जलाभिषेक को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारी पूरी तरह से अलर्ट हैं। महादेवा शिव मंदिर के आचार्य वीरेंद्र पांडेय ने बताया किआज के दिन शिवजी की पूजा करने से इंसान के सारे कष्टों का अंत होता है और उसकी हर मनोकामना पूरी होती है। जानकारी के अनुसार शहर के महादेवा पंचमुखी शिवमंदिर, भावनाथ मंदिर, फतेहपुर, स्टेशन रोड, मखदुम सराय, श्रीनगर समेत विभिन्न मंदिरों के अलावा ऐतिहासिक सिसवन के मेहंदार स्थित महेंद्रनाथ मंदिर, गुठनी के साेहागरा, मैरवा के हरिराम ब्रह्म मंदिर, जीरादेई के अकोल्ही स्थित अनंतधाम मंदिर, रघुनाथपुर के जटहवा बाबा मंदिर,गभीरार के रत्न बाबा मंदिर, बसंतपुर के लालाबाबा मंदिर, भगवानपुर हाट के खैरवा शिवमंदिर, दारौंदा के रुकुंदीपुर स्थित दशानंद मंदिर, भीखा बांध शिव मंदिर के अलावा बड़हरिया, गोरेयाकोठी, महाराजगंज, पचरुखी, हसनपुरा, आंदर, नौतन, दरौली आदि मंदिरों में की साफ-सफाई व आकर्षक ढंग से सजावट की गई है।
शिव भक्त जलाभिषेक कर पूरी श्रद्धा-भक्ति के साथ बाबा भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करेंगे। मंदिरों से लेकर घर में हर-हर महादेव एवं हर-हर, बम-बम का जयघोष होगा। सभी मंदिरों में जलाभिषेक के साथ ही संध्या बेला में शृंगार एवं महाआरती की व्यवस्था की गई है। बाबा महेंद्रानाथ धाम में विशेष तैयारी की गई है। बाबा महेंद्रानाथ मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। पुलिस प्रशासन एवं न्यास परिषद की ओर से विशेष व्यवस्था की गई है। बाबा महेंद्रानाथ के शृंगार के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। वहीं रविवार को ही बाबा महेंद्रनाथ को जलाभिषेक करने के लिए दूरदराज के श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया था। प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं के ठहरने, स्वास्थ्य, पेयजल, शौचालय, लाइट आदि की विशेष व्यवस्था की गई है।
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने जगह-जगह बैरिकेडिंग कर मेला परिसर में बड़े वाहनों के आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। वहीं गुठनी प्रखंड के सोहागरा में सावन की दूसरी साेमवारी को श्रद्धालुओं की भीड़ एकत्रित होने को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था पूरी कर ली गई है। मंदिर के गर्भगृह से लेकर बाहर तक मजिस्ट्रेट सहित पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है। जानकारी के अनुसार मंदिर तक पहुंचने के लिए तीनों सड़कों पर ड्राप गेट बनाया गया है। साथ ही सुरक्षा व सहयोग के लिए 40 पुलिसकर्मी सहित 20 पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है। बाबा हंसनाथ सेवा समिति के सचिव मिन्हाज ने बताया कि रात में बाहर से आकर रुकने वाले कांवरियाें व अन्य श्रद्धालुओं के रुकने लिए प्रबंध किया गया है।