परवेज अख्तर/सिवान: जिले में नौ सूत्री मांगों को लेकर चल रहे आशा का धरना प्रदर्शन सोमवार को छठे दिन भी जारी रही। इस दौरान एक-दो स्वास्थ्य केंद्रों को छोड़ सभी स्वास्थ्य केंद्रों में ओपीडी सेवा बाधित रही। इस कारण मरीजों को इलाज कराने के लिए निजी अस्पतालों का शरण लेना पड़ रहा है। इस कारण उन्हें आर्थिक तथा मानसिक परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार आंदर, भगवानपुर हाट में आशा हड़ताल पर थीं लेकिन ओपीडी व इमरजेंसी सेवा चालू था, जबकि बसंतपुर, बड़हरिया, गोरेयाकोठी, लकड़ी नबीगंज, दारौंदा, हसनपुरा, हुसैनगंज, रघुनाथपुर आदि अस्पतालों में ओपीडी सेवा पूर्ण रूप से बाधित था, यहां सिर्फ इमरजेंसी सेवा बहाल थी।
जानकारी के आंदर में एपवा की मंजिता कौर, बसंतपुर में पुष्पा कुमारी लकड़ी नबीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संघ की प्रखंड अध्यक्ष नूरजहां खातून, सचिव सुमन देवी, कोषाध्यक्ष संगीता देवी, गोरेयाकोठी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अध्यक्ष अनीता देवी, सचिव रंभा देवी, उषा देवी, भगवानपुर हाट स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मालती कुंवर, दारौंदा में प्रखंड अध्यक्ष सुशीला देवी, हसनपुरा में दुर्गावती देवी, बड़हरिया में माया देवी के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया।