परवेज अख्तर/सिवान : जिले के विभिन्न प्रखंडों के बूथों पर रविवार को शिविर आयोजित कर बीएलओ द्वारा मतदाता पुनरीक्षण कार्य किया गया। इस दौरान मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने, मृत मतदाताओं के नाम हटाने तथा गलत मतदाता सूची में सुधार को ले फार्म जमा किए गए। इस दौरान पदाधिकारियों ने विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। दारौंदा प्रखंड के 127 बूथों पर विशेष शिविर रविवार को लगाई गई। प्रत्येक बूथ पर बीएलओ तैनात रहे। दारौंदा मकतब पर बीएलओ मिथिलेश कुमार ने बताया कि इस विशेष अभियान में जिनका उम्र 1 जनवरी 2019 को पूरा हो रहा है वैसे मतदाताओं को फार्म 6 भरा जा रहा है। इस संबंध में बीडीओ रीता कुमारी ने बताया कि रविवार को दारौंदा के 127 बूथों पर विशेष शिविर लगी, जिसमें नए युवा खासकर महिलाओं नाम जोड़ने, मतदाता सूची में त्रुटि को सुधारने एवं मृत मतदाताओं के नाम हटाने के लिए फार्म दिये गए। उन्होंने कहा कि बूथ शिविर में करीब चार सौ विभिन्न मामले में फार्म मिला, जिसका जांच कर मतदाता सूची में जोड़ने एवं सुधार की जाएगी। वहींहसनपुरा प्रखंड के सभी बीएलओ रविवार को अपने-अपने बूथों पर कैंप लगाकर प्रपत्र 6, 7 एवं 8 लिया। वहीं संबंधित बीएलओ ने अपने-अपने पोषक क्षेत्र के नए मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जोड़ने को ले आवेदन प्राप्त किया। इस दौरान बीडीओ दीपक कुमार सिंह ने सभी बूथों का जायजा लिया। इस अवसर पर जमा अहमद रिजवी, कमलेश कुमार राम, बैरिस्टर यादव, अरुण कुमार दुबे, मीना कुमारी, प्रेमशीला देवी, अनीता देवी, शिला देवी, विजय कुमार दास, अनिरुद्ध राम, वशिष्ट राम, ब्रजेश राम आदि सभी बीएलओ उपस्थित थे।
बूथों पर कैंप लगाकर किया गया मतदाता पुनरीक्षण कार्य
विज्ञापन