बड़हरिया: गोलीबारी मामले में तीन दिन बाद भी बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं से आक्रोश

0
barharia thana

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना मुख्यालय में रंगदारी की मांग को लेकर 14 जुलाई की शाम दुकानदार शेखर जायसवाल पर फायरिंग की गई थी। गोली दुकानदार को न लग कर ग्राहक गुड्डू कुमार को लगी। इस मामले में पीड़ित दुकानदार ने अज्ञात के विरुद्ध थाना में आवेदन देकर कार्रवचाई की मां की थी। इस मालले में घटना के तीन दिन बीत गए पुलिस द्वारा न तो बदमाश की पहचान की गई और ना ही गिरफ्तारी की गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहीं सुरक्षा की मांग कर रहे दुकानदारों के विरुद्ध पुलिस द्वारा उल्टे में प्राथमिकी कराई दी गई। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि बदमाशों द्वारा आए दिन दुकानदारों से रंगदारी की मांग की जा रही है और रंगदारी की मांग पूरी नहीं होने पर गोली मारने की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। इसकी शिकायत करने पर पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है। यदि पुलिस का यही रवैया रहा तो दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर पलायन को मजबूर हो सकते हैं।