मैरवा में आशा की हृदयाघात से मौत, स्वास्थ्य कर्मी शोकाकुल

0
-death-mystery

परवेज अख्तर/सिवान: नौ सूत्रीय मांगों को लेकर आशा का धरना-प्रदर्शन सोमवार को भी जारी रहा। इस कारण ओपीडी नहीं चल सका। वहीं एक आशा की मौत रविवार की रात हो जाने से प्रदर्शनकारियों समेत रेफरल अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों में शोक की लहर देखी गई। मृत आशा की पहचान मिस्करही निवासी सरस्वती देवी के रूप में हुई। इधर शोकाकुल आशा ने अपनी मांगों को लेकर ओपीडी के समक्ष धरना दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बताते हैं कि सरस्वती देवी रेफरल अस्पताल में आशा के पद पर थीं। सरस्वती देवी अस्पताल परिसर में स्थित सरकारी आवास में पति के साथ रहती थीं । उनके प्रति भी रेफरल अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मी हैं। शनिवार को धरना प्रदर्शन के बाद वापस अपने आवास में लौट गईं। शाम उनके सीने में दर्द की शिकायत हुई। दवा लेने के बाद भी दर्द से आराम नहीं हुआ। अगले दिन इलाज के लिए रेफरल अस्पताल ले जाया गया। स्थिति में सुधार नहीं होने पर चिकित्सक ने रेफर कर दिया। गोरखपुर ले जाने के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। बताया जा रहा है कि वह हृदय रोग से पीड़ित थीं और कुछ दिनों से बीमार थीं।