परवेज़ अख्तर/सिवान:
नगर परिषद सभागार में मंगलवार को बोर्ड की साधारण बैठक चेयरमैन सेंपी देवी की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान गत बोर्ड की बैठक की संपुष्टि की गई। बैठक के क्रम में नगर परिषद क्षेत्र में साफ-सफाई व जलजमाव की व्यवस्था की भी समीक्षा की गई। साथ ही क्षेत्र के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। बरसात में जलजमाव की समस्या को देखते हुए नाला उड़ाही के कार्यों की समीक्षा पर विचार विमर्श किया गया। बताया गया कि जिन-जिन क्षेत्रों में जाम की अधिक समस्या बनी रहती है, उन क्षेत्रों में अतिक्रमण से मुक्ति को लेकर जिला प्रशासन से मांग की जाएगी। क्षेत्रांतर्गत सभी नालों की साफ-सफाई एवं उड़ाही का कार्य यथावत चलता रहेगा। अगर एक अगस्त से एनजीओ द्वारा कार्य किया जाने लगा तो उड़ाही कार्य उसके द्वारा किया जाने लगेगा।
वहीं जलजमाव से प्रभावित स्थल को चिह्नित कर जल निकासी एवं बचाव हेतु आवश्यक व्यवस्था करने पर बल दिया गया। बैठक में कई मुद्दों पर गहमा गहमी के साथ चर्चा हुई। पार्षदों ने यह आरोप लगाया कि अब तक के पूर्व मासिक बैठक में कई प्रस्ताव पारित कर दर्ज कराया गया है, लेकिन इनमें से अधिकांश योजनाओं पर ठीक से अमल नहीं हुआ है। वहीं नाला उड़ाही को लेकर सुपर शाकर मशीन की खरीदारी पर भी आम सहमति जताई गई।बैठक में उप मुख्य पार्षद किरण गुप्ता, कार्यपालक पदाधिकारी मनीषा कुमार, वार्ड पार्षद जयप्रकाश गुप्ता, जायदा खातून, सुनीता देवी, पवन कुमार, संगीता देवी, शाह आलम, सादिक हुसैन, राजा रामकुमार, पूजा देवी, नाहिदा परवीन, अनु उपाध्याय, अर्चना देवी, लाडली खातून, प्रेमलता देवी सहित सभी पार्षदगण उपस्थित थे।