✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
राजकीय व राजकीयकृत उच्च विद्यालयों में अतिथि शिक्षक के पद पर योग्यताधारी अभ्यर्थियों की सेवा लेने के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है।निर्धारित पारिश्रमिक पर अतिथि शिक्षकों के लिए दो दिनों में अभ्यर्थियों ने आवेदन जमा किया है।इसमें सोमवार को 65 व मंगलवार को दूसरे दिन आवेदन शामिल हैं। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि छह विषयों में विभिन्न कोटि के लिए निर्धारित 38 रिक्त सीटों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 17 जुलाई से शुरू हुई है। सभी छह विषयों के लिए अलग-अलग काउंटर बनाकर अभ्यर्थियों से आवेदन लिए जा रहे हैं। इसमें अंग्रेजी, गणित, भैतिकी, रसायनशास्त्र, वनस्पति शास्त्र व प्राणि शास्त्र शामिल हैं। डीईओ ने बताया कि 20 जुलाई तक आवेदन लिया जाएगा। सभी अभ्यर्थियों को आवेदित विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक के साथ स्नातोकोत्तर, बीएड की योग्यता होना अनिवार्य है। एसटीईटी (पेपर दो) उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी।
विभिन्न कोटि के लिए विषयवार आरक्षित है पद :
जिला शिक्षा विभाग कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अंग्रेजी विषय में तीन पद रिक्त है। इसमें अनारक्षित, पिछड़ा व अनुसूचित जाति महिला वर्ग के लिए एक-एक सीट आरक्षित है। वहीं गणित विषय में नौ पद में अनारक्षित के लिए दो तथा अनारक्षित महिला, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछडा़ वर्ग महिला, पिछ़ड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति महिला, अनुसूचित जन जाति तथा पिछड़ा वर्ग की महिला के लिए एक-एक सीट, भौतिकी विषय में नौ पद में अनारक्षित महिला, आर्थिक रूप से कमजोर महिला, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग के लिए एक-एक तथा अनुसूचित जाति के लिए पांच सीट, रसायन शास्त्र में नौ पद में अनारक्षित, अनारक्षित महिला, आर्थिक रूप से कमजोर महिला, अत्यंत पिछ़ड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग महिला तथा पिछड़ा वर्ग के लिए एक-एक तथा अनुसूचित जाति के लिए तीन पद आरक्षित है। जबकि प्राणि शास्त्र विषय में चार पदों में अनारक्षित, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, पिछड़ा वर्ग व अनुसूचित जाति के लिए एक-एक पद आरक्षित हैं। इसी प्रकार वनस्पति शास्त्र विषय में चार पद में अनारक्षित महिला, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग तथा अनुसूचित जाति महिला के लिए एक एक पद रिक्त हैं।