परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के कौड़िया लिलही टाेला में सोमवार को एक युवक की पिटाई से हुई मौत के बाद आक्रोशितों ने एनएच 227 ए जाम कर प्रदर्शन किया था, जिन्हें हटाने गई पुलिस पर प्रदर्शनकारियों ने हमला कर दिया था। इसमें दो पुलिस पदाधिकारी एसआइ रवि कुमार एवं एएसआइ शैलेश कुमार घायल हो गए थे। पुलिस पर हमला करने के मामले में स्थानीय थाना में 18 नामजद और 200 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी की गई। जवाबी कार्रवाई में सोमवार की देर रात आरोपितों को गिरफ्तार के लिए गई छापेमारी टीम पर आक्रोशित लोगों ने लाठी डंडा, धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमला में भगवानपुर थाना के एएसआइ कृष्णा राम, एक जवान सासाराम निवासी दीपक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।
जबकि दारौंदा थाना के एक होमगार्ड के भी जवान घायल हो गए। हमलावरों ने दीपक के गले में धारदार हथियार से वार किया था जबकि कृष्णा राम का सिर फोड़ दिया गया था। पुलिस टीम ने किसी तरह दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लाया। जहां जवान की स्थिति गंभीर देख उसे पटना रेफर कर दिया गया। घायल दीपक ने बताया कि चिकित्सकों के अनुसार उनके गले में आधा इंच का जख्म है। हमलावरों ने छापेमारी टीम में शामिल दारौंदा थाना,महाराजगंज इंस्पेक्टर सहित अन्य जवानों पर भी हमला कर दिया। सभी पुलिस पदाधिकारी किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग निकले। हमलावरों ने दारौंदा थाना की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना के बाद देर शाम तक गांव में सन्नाटा पसरा था और पुलिस टीम लगातार गश्त कर रही थी।