परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित बेसिक हेल्थ वर्कर गुरुवचन प्रसाद का निधन मंगलवार को हो गया। वे 59 वर्ष के थे। उनकी मौत की सूचना पर परिवार एवं स्वास्थ्य कर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई। उनके निधन पर स्वास्थ्य केंद्र परिसर में एनसीडीओ डा. अब्दुल शमीम खान व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. अंशु अंकित की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।
इस अवसर पर बीएचएम एशरारुल हक, बीसीएम सिंधु कुमारी, लेखपाल कृपाशंकर प्रसाद, सत्येंद्र पांडेय, डा. एक रहमान, डा. कमलेश्वर पांडेय, डा. कन्हैया चौधरी, रणजीत कुमार, अमित पाठक, सुधीर पाठक सहित सभी कर्मचारी उपस्थित थे। ज्ञात हो कि गुरुवचन प्रसाद करहनु के निवासी थे। 2014 से हुसैनगंज सीएचसी में अपना योगदान दे रहे थे। मार्च 2024 में सेवानिवृत्त होने वाले थे। वे अपने पीछे दो पुत्र डा. सर्वेश कुमार, डा. अनंत कुमार, पत्नी सुशीला देवी एवं पतोहू सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। स्वजनों ने बताया कि उनका एक दिन पूर्व शुगर लेवल डाउन हो गया तो उन्हें इलाज के लिए गोरखपुर लेकर जा रहे थे तभी रास्ते में उनकी मौत हो गई। उनके निधन रास्ते में उनकी मौत हो गई।