परवेज अख्तर/सिवान: भगवानपुर हाट सोमवार की मध्य रात्रि कौड़ियां टोले लिलही में भारी संख्या में पुलिस बल को लेकर पहुंचने के बारे में थानाध्यक्ष ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि मृतक रोहित कुमार का शव आवास उसके घर पर रखा हुआ है जहां कुछ शरारती तत्व एक बार फिर सौहार्द बिगाड़ने के लिए मृतक के स्वजन को उकसा रहे हैं। तभी पुलिस वहां पहुंची तो ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर लाठी डंडा, धारदार हथियार, ईंट-पत्थर से हमला शुरू कर दिया। इसमें भगवानपुर थाना के एएसआइ कृष्णा राम एवं सिपाही दीपक कुमार सहित कई जवान घायल हो गए। इस हमले में पुलिस के कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
उन्होंने कहा कि जब महाराजगंज एसडीपीओ द्वारा स्वजन को कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम हटा दिया गया तो फिर किसी तरह का उपद्रव की योजना बनाना गलत बात है। उन्होंने कहा कि घटना के तुरत बाद पुलिस इस मामले के दो आरोपितों को गिरफ्तार कर ली थी। मृतक के मां के आवेदन पर प्राथमिकी कर ली गई थी। उस स्थिति में पुलिस कहां से दोषी है। उन्होंने कहा कि सड़क जाम हटाने तथा शांति व्यवस्था कायम करने में पुलिस जुटी हुई थी इस दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा पुलिस पर हमला कर दिया गया। इसमें दो पुलिस पदाधिकारी घायल हो गए। उन्होंने कहा कि माहौल बिगाड़ने में कुछ शरारती तत्वों का हाथ है। पुलिस उन्हें चिह्नित कर कार्रवाई करेगी।