परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के कौड़िया टोले लिलही निवासी मृत युवक रोहित कुमार की मां दुर्गावती देवी के आवेदन पर पड़ोस के तीन लोगों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी कराई गई है। इसमें रोहित कुमार को पीट-पीट कर गंभीर रूप से घायल करने के कारण मौत होने आरोप लगाया गया है। पुलिस दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि मृतक की मां दुर्गावती देवी ने अपने पड़ोस के हंसनाथ महतो, मेघनाथ महतो तथा नीतीश कुमार पर पुत्र की हत्या करने का आरोप लगाया है। उसने आवेदन में कहा है कि उक्त सभी आरोपित उसके पुत्र रोहित को रविवार के रात सोया अवस्था में उठाकर अपने घर में ले बांध कर पिटाई कर घायल कर दिए जिससे उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में आरोपित हंसनाथ महतो एवं मेघनाथ महतो को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया गया है।
घटना को लेकर क्षेत्र में तनाव :
दो दिनों से इस घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल है। रविवार की रात कौड़िया टोले लिलही में पड़ोसियों द्वारा युवक रोहित कुमार को घर में बंधक बना कर पीट-पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया जिसे सोमवार को सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की खबर पर उसके स्वजनों में पुलिस के प्रति काफी आक्रोश देखा गया। रोहित का पोस्टमार्टम के बाद गांव में शव पहुंचते ही स्वजन आक्रोशित हो गए तथा कौड़िया में 227 ए पर शव रखकर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। वहीं जाम हटाने गई पुलिस से प्रदर्शनकारियों से झड़प हो गई। इस घटना मे एसआइ रवि कुमार एवं एएसआइ शैलेश कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना के बाद क्षेत्र में काफी तनाव व्याप्त हो गया है ।
दूसरे दिन भी शव का नहीं हुआ अंतिम संस्कार
मृतक रोहित कुमार का दाह संस्कार घटना के दूसरे दिन भी नहीं हुआ। शव को घर पर रखा हुआ है। मृतक के पिता मुन्नी लाल महतो कोलकाता में मजदूरी करते हैं। स्वजन उनके आने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।