परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जी.बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर पुल के समीप वाहन जांच के दौरान दो बाइक पर सवार चार बदमाशों पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया तथा उसके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। बताया जाता है कि सलाहपुर पुल के समीप पुलिस वाहन जांच कर रही थी। इस दौरान दो बाइक पर सवार चार बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगे। तभी अवर निरीक्षक राहुल भारती ने उनका पीछा कर दबोच लिया। दबोचे गए बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए अहिरनी गांव से राजन कुमार के घर से दो बाइक को बरामद कर लिया गया। बताते चलें कि गिरफ्तार बदमाशों की पहचान इसी थाना क्षेत्र के अहिरनी गांव निवासी राजन कुमार, दीनदयालपर गांव निवासी अनीश कुमार, तथा चौकी हसन कुशवाहा टोला गांव निवासी रोहित कुमार व दारौंदा थाना क्षेत्र के कौथुआ सारंगपुर निवासी रितेश प्रसाद के रूप में की गई है। गिरफ्तार बदमाशों में अनीश कुमार के विरुद्ध जीबी नगर थाना में चार कांड अंकित है जबकि राजन कुमार के विरुद्ध जीबी नगर में दो कांड तथा मैरवा थाना में एक कांड अंकित है और रोहित कुमार के विरुद्ध जीबी नगर थाना में आपराधिक मामले अंकित हैं।
वहीं रितेश प्रसाद को सारण के सहाजिदपुर थाना से चोरी की बाइक के साथ पूर्व में जेल भेजा जा चुका है। प्रेस वार्ता के दौरान एसडीपीओ सदर फिरोज आलम ने बताया कि गिरफ्तार सभी बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है तथा उनके निशानदेही पर कई जगह छापेमारी करने की प्रक्रिया में पुलिस जुटी हुई है। जल्द ही चोरी की और बाइक बरामद की जाएगी। वहीं इस संदर्भ में थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि हरिहरपुर लालगढ़ स्थित भवानी मार्केट से 12 जुलाई को हरिहरपुर लालगढ़ गांव निवासी लक्षण देव मिश्रा के पुत्र बुलेट कुमार मिश्रा की बाइक चोरी कर ली गई थी। इसमें प्राथमिकी करते हुए चोरों की पहचान कर कार्यवाही की जा रही थी, तभी वहां जांच के दौरान उसी चोरी की बाइक पर सवार होकर चारों बदमाश जा रहे थे तभी पुलिस ने दौड़ाकर गिरफ्तार कर लिया।