हसनपुरा: विधायक व पदाधिकारियों ने किया कचरा प्रबंधन इकाई का उद्घाटन

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा प्रखंड के फलपुरा पंचायत के वार्ड संख्या एक में बुधवार को लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण अंतर्गत अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई (डब्ल्यूपीयू) का उद्घाटन विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह, प्रभारी बीडीओ राकेश कुमार चौबे, बीपीआरओ शालू कुमारी, सीओ स्नेहा गुप्ता, बीसी अनिल राम व मुखिया विपिन कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस मौके पर मुखिया ने सभी आगत अतिथियों को फूलमाला पहनाकर व गुलदस्ता देकर सम्मानित किया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस दौरान पदाधिकारियों ने कहा कि कचरा जहां भी बिखरा हुआ मिले, सभी को एक जगह जमा करें। इस जमा कचरा का प्रोसेसिंग किया जाएगा तथा जैविक खाद का निर्माण कराया जाएगा। इससे गांव व समाज स्वच्छ रहेगा। कचरा यत्र-तत्र नहीं फेंके। डस्टबिन में ही डालें। कचरा यत्र-तत्र फेंकने से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। वहीं लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत फलपुरा में कुल 33 लोगों को रोजगार मिला है। इस मौके पर जेई प्रमोद कुमार, सुमन प्रसाद, शैलेश कुमार, लाल बहादुर प्रसाद, कन्हैया कुमार, इकबाली साह, सोनू सिंह, अखिलेश सिंह, अमित कुमार सिंह, हेमनारायण प्रसाद, इरशाद हुसैन, शिवनाथ शर्मा आदि उपस्थित थे।