मांग पूरी नहीं होने पर दिया अनिश्चितकालीन दुकान बंद कर धरना की चेतावनी
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित युवराज मैरिज हाल में बुधवार को दुकानदार व जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता व्यवसायी अरविंद श्रीवास्तव एवं नसीम अख्तर ने संयुक्त रूप से की। बैठक में सर्वसम्मति से तीन सूत्री मांगों पर चर्चा कई। बैठक में प्रशासन से मिलकर थानाध्यक्ष को यहां से स्थानांतरण करने, सड़क जाम व धरना के दौरान दुकानदारों व जनप्रतिनिधियों पर हुए मुकदमे को वापस लेने तथा अब तक दुकानदारों से मांगी गई रंगदारी व फायरिंग में संलिप्त बदमाशों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की गई। बैठक में यह भी बताया कि यदि प्रशासन उनकी मांगों पर विचार नहीं करती है तो गुरुवार से सभी दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें अनिश्चितकालीन बंद कर धरना पर बैठ जाएंगे। इस संबंध में एसडीओ, अंचलाधिकारी और संबंधित पदाधिकारी को आवेदन दिया जा चुका है। ज्ञात हो कि 14 जुलाई की शाम बदमाशों ने रंगदारी की मांग पूरी नहीं होने पर दुकानदार शेखर जायसवाल की दुकान पर फायरिंग की थी, लेकिन गोली उन्हें न लगकर एक दुकानदार को लगी थी। फायरिंग के विरुद्ध् दुकानदारों ने 15 जुलाई को अपनी दुकानें बंद कर सड़क जाम व प्रदर्शन किया था। इस मामले में थानाध्यक्ष पंकज कुमार के निर्देश पर एएसआइ मोहनलाल पासवान व पुलिस पदाधिकारी ने दुकानदारों और जनप्रतिनिधियों सहित करीब 50 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी कराई थी। बैठक में रहीमुद्दीन खान, दुकानदार एकरामुल हक, वीरेंद्र साह, सुनील कुमार चंदेल,सोनू कुमार, पंकज बर्णवाल, उमाशंकर साह, ओमप्रकाश पांडेय सहित काफी संख्या में दुकानदार उपस्थित थे।