परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्रान्तर्गत बड़हरिया चौक के समीप स्थित जायसवाल किराना दुकान पर अंधाधुंध फायरिंग करने व केक दुकान के कर्मी को गाेली मारकर घायल करने के मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बदमाशों के पास से एक लोडेड पिस्टल, एक देसी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस, 984.800 मिलीग्राम चरस, एक अपाची बाइक व छह लाख 15 हजार रुपये बरामद कर लिया है। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान बड़हरिया थाना क्षेत्र के मलिक टोला निवासी एसरारुल मियां उर्फ एसारुल मियां उर्फ एसारुल हक, गोपालगंज के महम्मदपुर थाना क्षेत्र के खोरमपुर निवासी रहीम हुसैन व सराय ओपी क्षेत्र के शहजाद अहमद के रुप में हुई है। गिरफ्तार तीनों बदमाश सावना निवासी सद्दाम गिरोह के सदस्य बताए जाते हैं। सभी ने सद्दाम के इशारे पर अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकारी है।
14 जुलाई को बदमाशों ने दिया था घटना को अंजाम :
इस संबंध में सदर एसडीपीओ फिरोज आलम ने बताया कि 14 जुलाई को अपाची बाइक पर सवार अज्ञात बदमाशों द्वारा बड़हरिया चौक स्थित जायसवाल किराना दुकान पर शाम करीब 7.30 बजे अंधाधुंध फायरिंग की। इस घटना में गोली लगने से बगल वाले केक दुकान का कर्मी वैशाली के भगवानपुर थाना क्षेत्र के बड़हरू निवासी गुड्डू कुमार गंभीर रुप से घायल हो गया था। घटना के उद्भेदन एवं संलिप्त बदमाशों की पहचान कर गठित टीम द्वारा एसटीएफ व तकनीकी शाखा के सहयोग से अनुसंधान करते हुए तकनीकी साक्ष्य के आधार पर बुधवार को थाना क्षेत्र के तेतलही स्थित अजीमुल मियां के लीची बगान से अवैध हथियार, कारतूस व मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान बदमाशों ने गोलीबारी की घटना में संलिप्तता स्वीकार किया है। साथ ही छह जुलाई को तुरकाहा गोसाई टोला निवासी जमीन कारोबारी राजेश यादव को गोली मारने व गोपालगंज के डुमरिया घाट थाना क्षेत्र अंतर्गत सरोतर स्थित आईसीआईसीआई बैंक लूट की घटना में भी संलिप्तता स्वीकार की है।