दारौंदा: प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को वृक्षारोपण सहित अन्य गतिविधियां होगी आयोजित : बीईओ

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी में गुरुवार को बीईआो शिवजी महतो की अध्यक्षता में प्राथमिक, मध्य एवं उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की बैठक हुई। बैठक में प्रधानाध्यापकों को कई निर्देश दिए गए। बैठक दो पालियों में हुई है। बैठक में मुख्य रूप से सभी प्राथमिक, मध्य एवं माध्यमिक विद्यालयों में प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को जल संचयन, पौधारोपण, विद्यालयों में सोख्ता, पोषण वाटिका, बागवानी का रख रखाव संबंधित गतिविधियों की 31 अगस्त तक कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया गया। वहीं कक्षा नौ में अब तक कितना नामांकन हुआ, अबतक किस-किस विद्यालयों में नामांकन दाखिल कराया गया, इसकी सूची देने का निर्देश दिया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

साथ ही एमडीएम संचालन में गुणवत्ता रखने, विद्यालयों में निरीक्षण के दौरान सहयोग करने, नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश परीक्षा के लिए 10 अगस्त तक अधिक से अधिक बच्चों फार्म भरने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा पठन पाठन संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। सभी का समय पर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया, अन्यथा कार्रवाई की बात कही गई। बैठक में एमडीएम प्रभारी कुंदन कुमार, लेखापाल संजय गुप्ता, प्रधानाध्यापक रवींद्र कुमार, लालबाबू सिंह, कमलेश्वर प्रसाद सिंह, कमलेश कुमार सिंह, रितु सिन्हा, प्रिया राय प्रिंसी, मनोज कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।