गोरेयाकोठी: पंचायत समिति की बैठक में विभिन्न योजनाओं पर चर्चा

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को पंचायत समिति की बैठक हुई। बैठक में भाजपा विधायक देवेशकांत सिंह ने योजनाओ की समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारी से जानकारी ली। दुधड़ा पंचायत के मुखिया बृजमोहन साह, बीडीसी अखिलेश महाराज सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधियों ने सदन में प्रधानमंत्री आवास योजना में भारी अनियमितता और प्रधानमंत्री आवास में लाभुकों के आवास पर बोर्ड नहीं लगाने की शिकायत की। विधायक ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को आदेश दिया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में सभी लाभुकों को आवास की जांच कर अतिशीघ्र आवास बोर्ड लगवाएं। बैंक की समीक्षा में विधायक ने सेंट्रल बैंक के शाखा प्रबंधक को निर्देश दिया कि सभी प्रमुख बाजारों पर शिविर लगाकर ठेला वाले, मोची समेत छोटे -छोटे दुकानदारों को मुद्रा योजना से लोन देकर उन्हें रोजगार में सहयोग करें।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बैठक में विधायक ने शिक्षा विभाग, बाल विकास परियोजना विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग से दाखिल खारिज, जीविका से संबंधित योजनाओं की समीक्षा करते हुए प्रखंड के 1813 जीविका दीदी के समूह पर की गई कार्यों की जानकारी ली। पूरे प्रखंड में नए रोजगार के सृजन को बढ़ावा देने के लिए लखपतिया दीदियों को संख्या को अधिक से अधिक बढ़ाने के लिए निर्देश दिया। शौचालय, लोहिया स्वच्छता मिशन, कृषि,सहकारिता, बिजली, नल-जल पर सदन में उठाए गए सवालों का निष्पादन हेतु विधायक ने संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया। बैठक में प्रखंड विकास सह कार्यपालक पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार सिन्हा, अंचलाधिकारी अरुण कुमार सरोज, प्रमुख नसीमा खातून, उपप्रमुख चतुर्गुन चौहान, चिकित्सा पदाधिकारी डा. सुबोध कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कौशल किशोर पांडेय, बीडीसी उषा देवी, परशुराम मिश्रा, रामा सिंह, मृत्युजय पांडेय, अनु श्रीवास्त, चांदनी देवी, मुखिया सविता सिंह, मुखिया अखिलेश्वर तिवारी, नंदकिशोर मांझी आदि उपस्थित थे।