दारौंदा: शरारती तत्वों ने दो दिनों में दो विद्यालय के शौचालय व दरवाजे को किया क्षतिग्रस्त

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड के चिंतामनपुर एवं डुमरी विद्यालय में शरारती तत्वों ने दो दिनों में दो विद्यालय का शौचालय व दरवाजे को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस मामले में दोनों विद्यालय के प्रधानाध्यापकों ने विभाग को सूचना दी है। इस संबंध में प्राथमिक विद्यालय चिंतामनपुर के प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने बताया कि बुधवार की रात शरारती तत्वों ने शौचालय की दीवार एवं दरवाजे को क्षतिग्रस्त कर दिया। जब गुरुवार की सुबह शिक्षक विद्यालय पहुंचे तो शौचालय की चार दीवारी एवं दरवाजे क्षतिग्रस्त पाया। उन्होंने बताया कि एक दिन पूर्व यानी मंगलवार की रात शरारती तत्वों ने नया प्राथमिक विद्यालय डुमरी में शौचालय का दरवाजा, टंकी एवं चारदीवारी को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस संबंध में प्रधानाध्यापक राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि विद्यालय को काफी क्षति हुई है। गुरुवार को दोनों विद्यालय के प्रधानाध्यापकों ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शिवजी महतो को लिखित आवेदन दिया है। प्रधानाध्यापक ने बताया कि घटना की सूचना स्थानीय थाने को भी दी गई है। विदित हो कि सरकारी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय बनाए गए हैं। इस पर शरारती तत्वों की नजर है। दरअसल स्वच्छता अभियान के तहत सरकार ने अधिकांश विद्यालयों में शौचालयों का निर्माण करा तो दी लेकिन इनकी सुरक्षा को लेकर बंदोबस्त नहीं कर पाई। जिसका नतीजा यह हुआ कि उत्पाती और शरारती तत्वों द्वारा शौचालयों में तोड़-फोड़ कर दी गई। कई स्कूलों में तो छात्राओं के लिए बने शौचालय के गेट तक तोड़ दिए गए हैं।