परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज थाना एवं बड़हरिया प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को मुहर्रम को ले शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में मुहर्रम को आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्देश दिया गया। साथ ही लोगों को अफवाह से बचने की सलाह दी गई। बताया गया कि ताजिया जुलूस के लिए लाइसेंस लेना आवश्यक है। सभी अखाड़ा निकालने के दौरान निर्धारित रूट व समय का पालन करें। शराब पीकर हुड़दंग करने, डीजे बचाने, शांति भंग करने वालों को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जाएगा। इस मौके पर जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। महाराजगंज थाना में बैठक को संबोधित करते हुए एसडीओ संजय कुमार ने कहा कि शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जहां-जहां अखाड़ा निकलता है उसका समय सीमा का पालन किया जाए। सभी अखाड़ाधारी अनुशासन का पालन करें।
शहर की साफ सफाई की जिम्मेदारी नगर पंचायत को दी गई। एसडीओ ने नगर पंचायत को निर्देश दिया कि जहां-जहां सड़क में गड्ढे हो गए हैं वहां उसकी मरम्मत कर देना है। मेला स्थल पर लाइटिंग, पानी की व्यवस्था होनी चाहिए है। साथ ही सहायता केंद्र बनाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की टीम भी तैनात रहेगी। शरारती तत्वों पर विशेष नजर रहेगी। डीजे बजाने व शराब के नशे में हुड़दंग करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। बैठक में प्रभारी एसडीपीओ विनोद कुमार, थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, ईओ हरिश्चंद्र, बीडीओ अमरेंद्र कुमार सिन्हा, सीओ नंद किशोर निराला, अभय कुमार सिंह, ई. प्रमोद रंजन, ई. अशोक कुमार, प्रो. सुबोध सिंह, सुप्रिया जायसवाल आदि उपस्थित थे।
वहीं बड़हरिया प्रखंड कार्यालय सभागार में बीडीओ प्रणव कुमार गिरि, सीओ अनिल कुमार श्रीवास्तव व थानाध्यक्ष पंकज कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में मुहर्रम को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने तथा ताजिया जुलूस निर्धारित रूट व समय के अनुसार निकालने का निर्देश दिया गया। साथ ही शरारती तत्वों से बचने की सलाह दी गई। बैठक बीपीआरओ सूरज कुमार, राजस्व पदाधिकारी राकेश आनंद, पीएसआइ पंकज पांडेय, रिंकू तिवारी, फहीम उर्फ पप्पू प्रेम प्रकाश सोनी आदि उपस्थित थे।