भगवानपुर हाट: दो पंचायतों में अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का हुआ उद्घाटन

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के दो पंचायत में ठोस कचरा प्रबंधन इकाई का शुक्रवार को कार्य प्रारंभ हुआ। प्रखंड प्रमुख हरेंद्र पासवान एवं बीडीओ डा. कुंदन ने फीता काट कर उद्घाटन किया। जानकारी के अनुसार शंकरपुर पंचायत के कोइरीगांवां और मोरा खास पंचायत के सडीहा गांव में कचड़ा प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बीडीओ उपस्थित थे। शंकरपुर पंचायत के मुखिया बिंदु देवी और मोरा खास पंचायत के मुखिया रहमत राय के प्रयास से इस इकाई की स्थापना हुई। बीडीओ ने कहा कि संपूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत कचरा जहां भी बिखरा हुआ उसे एक जगह जमा करें। जमा कचरा काे प्रोसेंसिग किया जाएगा तथा जैविक खाद का निर्माण कराया जाएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इससे गांव व समाज स्वच्छ रहेगा। साथ ही गांव व समाज में एक संदेश जाना चाहिए कि कचरा यत्र-तत्र नहीं फेंका जाए। स्वच्छता अभियान के सफलता में समाज का भूमिका अहम है। उन्होंने कहा कि सरकार स्वच्छ समाज एवं स्वस्थ समाज की परिकल्पना इस योजना को चलाकर की है। प्रखंड समन्वयक पंकज कुमार गौरव ने कहा कि डस्टबिन में ही कचरा को एकत्रित करें, कचरा यत्र-तत्र नहीं फेंके । कचरा यत्र-यत्र फेंकने से बीमारी का प्रकोप बढ़ता है। इस अवसर पर एक ई-रिक्शा तथा प्रति वार्ड में एक पैदल रिक्शा को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि अवधेश कुमार पांडेय, राजद नेता अशोक राय, मुखिया सुभाष सिंह, मंटू दिवेदी, पूर्व मुखिया विनोद सिंह, मूरत मांझी, दिनेश कुशवाहा, विकास मित्र अरविंद राम आदि उपस्थित थे।