परवेज अख्तर/सिवान: भगवानपुर हाट मौसम को देखते हुए खरीफ फसलों के बचाव के लिए सरकार ने किसानों को डीजल अनुदान देने का एलान किया है। सरकार के घोषणा के अनुसार प्रति लीटर डीजल पर किसानों को 75 रुपया का अनुदान मिलेगा। यह जानकारी देते हुए बीएओ वीरेंद्र कुमार मांझी ने बताया कि 22 जुलाई से अक्टूबर माह तक किसान डीजल अनुदान के लिए आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सरकार के नियमावली के अनुसार बड़े किसानों को अधिकतम आठ एकड़ तक का सिंचाई के लिए डीजल अनुदान मिल सकता है।
प्रति एकड़ 10 लीटर डीजल का अनुदान राशि मिलने का प्रावधान है। एक एकड़ पर 10 लीटर डीजल का अनुदान राशि 750 रुपया बैंक खाता में दिया जाएगा। उन्होंने बताया डीजल अनुदान प्राप्त करने के लिए किसानों को किसान रजिस्ट्रेशन, जमीन का लगान रसीद तथा डीजल खरीद का कूपन के साथ आनलाइन आवेदन करना है। उन्होंने बताया कि अगर वर्षा नहीं हुई तो दूसरी बार सिंचाई करने की जरूरत पड़ी तो किसान को दुबारा आवेदन आनलाइन करना होगा। उन्होंने बताया कि किसान आनलाइन आवेदन करना शुरू कर दिए हैं।