परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के सानी बगाही के लाला मोड़ के समीप 20 जुलाई की रात रंगदारी देने से इन्कार करने पर बदमाशों ने सिपार निवासी सत्येंद्र कुमार श्रीवास्तव समेत आधा दर्जन लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया। इसमें घायल सत्येंद्र कुमार श्रीवास्तव की इलाज के दौरान 22 जुलाई को पीएमसीएच में मौत हो गई थी। मामले में मृतक के भाई राजकुमार श्रीवास्तव ने छह नामजद तथा 11 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी कराई थी। पटना से सत्येंद्र का शव आने के बाद स्वजन आरोपितों की गिरफ्तारी होने तक शव का दाह संस्कार नहीं किए थे।
स्वजनों का आरोप था कि जब तक आरोपितों को गिरफ्तार नहीं कर लिया जाता शव का दाह संस्कार नहीं किया जाएगा और ना ही दुकानें खुलेंगी।पुलिस ने घटना के दिन एक और अन्य पांच आरोपितों को मंगलवार की रात गिरफ्तार कर लिया।इसके बाद प्रशासन व गामीणों द्वारा कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद स्वजनों ने मंगलवार को शव का दाह संस्कार कर दिया। बता दें कि पुलिस एक आरोपित दीपेश कुमार को घटना के दिन ही गिरफ्तार कर ली थी और अन्य पांच आरोपितों को मंगलवार को कन्हौली बाजार से गिरफ्तार कर कार्रवाई के बाद जेल भेज दी है।
थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि सभी आरोपित कहीं भागने की फिराक में कन्हौली मोड़ पर एकत्रित हैं तभी वहां छापेमारी कर पांचों आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार लोगों में सानी बगाही निवासी गुड्डू कुमार महतो, संजीव कुमार महतो, दीपू कुमार महतो, दीपक कुमार महतो, टुनटुन महतो शामिल हैं।