सिवान: नौ सूत्री मांगों को ले आशा का प्रदर्शन 14वें दिन भी जारी

0

परवेज अख्तर/सिवान: नौ सूत्री मांगों को ले आशा का धरना प्रदर्शन मंगलवार को 14वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान अस्पताल में इमरजेंसी सेवा काे छोड़कर सभी कार्य बाधित रहा। इससे ओपीडी समेत इलाज कराने आए मरीजों को निराश होकर लौटना पड़ा या फिर निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ा। धरना प्रदर्शन कर रही आशा का कहना था कि सरकार जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं करेगी अस्पताल में कोई कार्य नहीं होने दिया जाएगा। उनकी मुख्य मांगों में मानदेय एक हजार से बढ़ाकर 10 हजार रुपये करने, सरकारी संकल्प के अनुरूप वित्तीय वर्ष 2019-20 अप्रैल से नवंबर तक की मासिक एक हजार रुपये बकाया राशि भुगतान करने, कोरोना काल की ड्यूटी के लिए 10 हजार रुपये कोरोना भत्ता भुगतान करने समेत नौ मांगें शामिल हैं। दारौंदा में अध्यक्ष सुशीला देवी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस दौरान आशा के समर्थन में दरौली के विधायक सत्यदेव राम दारौंदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच आशा की मांगों का समर्थन किया तथा सरकार से उनकी मांगों को पूरा कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर आशा प्रतिमा देवी, बसंती देवी दुर्गावती देवी, आशा देवी, ललिता देवी आदि उपस्थित थी। इसके अलावा बसंतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पुष्पा कुमारी, हसनपुरा में दुर्गावती देवी, हुसैनगंज में प्रखंड अध्यक्ष रंजू देवी, भगवानपुर हाट में मालती कुंवर व मीरा देवी, लकड़ी नबीगंज प्रखंड अध्यक्ष नूरजहां खातून, गोरेयाकोठी में अनीता देवी, बड़हरिया में माया देवी, गुठनी में रीता देवी, आंदर में माधुरी देवी, महाराजगंज में नीलम कुमारी, सिसवन में मीना देवी ने नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया।