परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के हिलसड़ स्थित राज रोशन सिंह महाविद्यालय में मंगलवार को शिक्षाविद अंबिका प्रसाद सिंह की छठी पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई तथा उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया गया। प्राचार्य ने कहा कि अंबिका बाबू क्षेत्र के महान विभूतियों में से एक थे। उन्होंने प्राथमिक से लेकर इंटर तक की पढ़ाई के लिए विद्यालय एवं महाविद्यालय की स्थापना की।
उन्होंने कहा कि उनकी सोच थी विद्यालय व महाविद्यालय के अभाव में क्षेत्र की छात्र-छात्राएं शिक्षा से वंचित न रहें इसके लिए विद्यालय व महाविद्यालय की स्थापना कराई है। पूर्व मुखिया मोहन प्रसाद सिंह ने अंबिका बाबू के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर प्रो. शत्रुघ्न सिंह, प्रो. डा. वकील शर्मा, प्रो. अनूप कुमार सिंह, प्रो. अनिल कुमार, प्रधान लिपिक शमसुद्दीन अंसारी, दिनेश सिंह, आनंददेव सिंह, पूर्व मुखिया मोहन प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थे।