परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के जलालपुर कमला मोड़ के समीप बरौली- मांझी मुख्य पथ पर मंगलवार को पुलिस ने एक बाइक चालक को लाठी से मारकर सिर फोड़ दिया। इस मामले में घायल रामचंद्रापुर निवासी बबन महतो के पुत्र अभिषेक कुमार ने एसपी को आवेदन देकर उक्त पुलिस कर्मी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के बालबंगरा पंचायत के रामचंद्रापुर निवासी बबन महतो के पुत्र अभिषेक कुमार एवं उसके दोस्त राहुल कुमार बाइक से सारण के एकमा मोबाइल बनवाने के लिए गए थे। जब दोनों गांव लौट रहे थे तभी बरौली- मांझी मुख्य पथ पर जलालपुर के कमला मोड़ के समीप स्थानीय थाने की पुलिस दोनों युवकों से रोकने को कहा।
इस दौरान युवकों ने सड़क किनारे बाइक खड़ी की इस दौरान एक पुलिस ने लाठी से अभिषेक कुमार के सिर पर प्रहार कर दिया। चोट लगते ही अभिषेक नीचे गिर गया। बाद में उसके साथी राहुल ने उसे रानीबाड़ी उपचार कराने के बाद महाराजगंज अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया। घायल अभिषेक कुमार ने बताया कि दारौंदा थाने में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी को चेहरे से पहचानता हूं। मेरे दोस्त ने उस पुलिस पदाधिकारी का वीडियो भी बनाया है, इस वीडियो से पुलिस कर्मी को पहचाना जा सकता है। मुझे जान से मारने की नीयत से सिर पर हमला किया गया है। इस संबंध में महाराजगंज के प्रभारी एसडीपीओ विनोद कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जांच की जा रही है।