✍️परवेज अख्तर/सिवान: दारौंदा मोहर्रम पर्व को लेकर डीजे के इस्तेमाल पर पूर्णतः प्रतिबंधित के बाद भी थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में डीजे बजाए जा रहे हैं। इसकी सूचना पर प्रशासन ने विभिन्न जगहों से 21 डीजे जब्त किया है। इसको लेकर बीडीओ सूर्य प्रताप सिंह,सीओ दीनानाथ कुमार, थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर आदि ने थाना क्षेत्र के बगौरा, हड़सर, सतजोड़ा, फतेहपुर, भीखाबांध आदि क्षेत्रों में डीजे बजाने के दौरान 21 जब्त किया।
विज्ञापन
इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि डीजे को थाने में जब्त कर रखा गया है तथा संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। सीओ ने बताया कि हथियार या तेज तलवार लेकर चलने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। ऐसे अगर कोई प्रतिबंधित हथियार लेकर निकलता है तो उन हथियारों को जब्त किया जाएगा। डीजे जब्त होने पर संचालकों में हड़कंप है।